Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामाजिक योद्धाओं ने की मदद, जरूरतमंदों को बांटा राशन

सामाजिक योद्धाओं ने की मदद, जरूरतमंदों को बांटा राशन

कानपुर,  जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस की महामारी से पूरे देश मे लॉक डाउन है इस दौरान जरूरतमंदों की रोजी रोटी पूरी तरह प्रभावित जो गई है। जिसको लेकर सामाजिक संस्थाएं जरूरत मन्दो के लिए जगह जगह राशन वितरण कर रहे है इसी क्रम में शनिवार को रेल बाजार क्षेत्र में समाज सेवक विजय कुमार जायसवाल ने जरूरत मन्दो को राशन सामग्री वितरण की। विजय कुमार ने बताया कि जब से लॉक डाउन चल रहा है तब से हमारे द्वारा जरूरत मन्दो को हर दिन राशन की सामग्री वितरण की जा रही है जिसमे आटा, चावल, दाल,नमक आदि राशन की सामग्री वितरण की जा रही है।
समाज सेवक विजय कुमार जायसवाल ने कोरोना वायरस महामारी बचाव के लिए कानपुर के लोगों से अपील की वे अपने घरों में ही रहे और लॉक डॉग का पूरा पालन करें सरकार द्वारा बताए गए सभी निर्देशों का पालन करें तभी हमारा देश और कानपुर शहर इस  कोरोना वायरस की लड़ाई में विजई हो पाएगा। इस मौके पर चंदन जयसवाल, महेंद्र सिंह, रवि यादव, आकाश यादव आदि लोग  मुख्य रूप से मौजूद रहे।