Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो गांवों के प्रधानों ने डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमर्जेंसी फण्ड में दिये चेक

दो गांवों के प्रधानों ने डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमर्जेंसी फण्ड में दिये चेक

चन्दौली, चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं चिकित्सकीय सुविधाओं के क्षमतावर्धन हेतु ग्राम पंचायत केशवपुर के नागरिकों द्वारा ग्राम प्रधान कृष्ण चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल को कलेक्ट्रेट कक्ष में रू0 15000 हजार का चेक डिस्ट्रिक पब्लिक इमरजेंसी फण्ड में दिया गया। इसी क्रम में शहाबगंज विकास खण्ड के मालदह गाॅव के ग्राम प्रधान द्वारा 51000 हजार का चेक डिस्ट्रिक पब्लिक इमरजेंसी फण्ड में विगत दिन दिया गया था। प्रधान द्वारा बताया गया कि गाॅव के नागरिकों द्वारा सहयोग राशि जमा करने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इसमें अखिलानन्द, अरबिन्द, रिंकू सोनकर, अजीत आनन्द, सतीश अमरेश इत्यादि ने सहयोग दिया। ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि समस्त ग्रामवासी शासन व प्रशासन का सहयोग व उनके द्वारा दिये गये निदेर्शो का पालन करते रहेंगे।