Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कमरे में बंद कोरोना संदिग्ध की अफवाह ताला तोड़ने पर कोई नहीं मिला

कमरे में बंद कोरोना संदिग्ध की अफवाह ताला तोड़ने पर कोई नहीं मिला

कानपुर, अर्पण कश्यप। नौबस्ता नारायणपुरी निवासी ड्राइवर दो दिन पहले शनिवार को अपने घर आया था। पड़ोसी महिला को युवक के खांसी-जुकाम होने पर हुआ शक। परिजनों से कोरोना की आंशका पर डॉक्टर से जांच कराने की बात कही। जॉच के डर से परिजन संदिग्ध को कमरे में बंद करके भागे।
मामला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के नरायणपुरी में रविवार सुबह करीब 11 बजे कोरोना संदिग्ध युवक को परिजनों द्वारा घर में बंद करके के बाहर से ताला लगा कर चले जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे दरोगा योगेन्द्र सिंह सोलंकी व कोरोना जॉच करने आई डाक्टरों की टीम द्वारा गेट का ताला तोड़ कर अंदर देखने पर कोई नहीं मिला। जिससे झूठी सूचना पर भड़के दरोगा ने पड़ोसियों को फटकार लगा कर अफवाहा फैलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं, मोहल्ले वालों का कहना है कि हो सकता है कि युवक अंदर से छत के रास्ते भाग गया हो।
वही पास के घर में नोएडा से आए दो युवकों की भी हुई जांच। नारायणपुरी निवासी युवक अपने भाई के साथ छह अप्रैल को ग्रेटर नोएडा से निजी वाहन से घर लौटे थे। उन्होंने बताया कि उनकी नोएडा एक्सप्रेस वे हाईवे पर जांच हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा जांच करने के बाद 14 दिन तक घर के अंदर क्वारंटीन करने को कहा।

https://www.youtube.com/watch?v=HpI6AaDC9DA&feature=youtu.be