Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न का वितरण कर रहे -मो0 मोनिस

जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न का वितरण कर रहे -मो0 मोनिस

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से गरीब, असहाय, दैनिक मजदूर लोगों के सामने खाने का संकट आ गया है। 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण संकट से जूझ रहे गरीब परिवारों को समाजसेवी मो0 मोनिस के द्वारा आटा, दाल, चावल, तेल, सब्जी आदि का वितरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत अहमपुर असरौली के निवासी मो0 मोनिस जबसे लॉकडाउन लागू हुआ उसके बाद से ही बराबर मुण्डेरा मण्डी से हर दूसरे-तीसरे लोडर पर सब्जी लेकर आते है। इसके साथ ही अन्य खाद्यान्न को अपने घर पर ही गरीबों के लिए अपने सहयोगियों मो0 उमैश, मो0 कामरान, मो0 समद, मो0 आतिफ, रानू खान एवं मो0 अरशुमन, साहिल आदि की मद्द से अन्न कोष में जमा करके खाद्यान्न के पैकेट बनाकर चिह्नित परिवारों को वितरित कर रहे हैं।
मो0 मोनिस ने बताया उनके द्वारा हर रोज लगभग 100 गरीब असहाय लोगों को खाद्यान्न के पैकेट बांटे जा रहे है। इसके साथ ही आस-पास जहां से भी भूखे गरीब असहाय लोगों सूचना दी जाती है उनको नोट करके पैकेट को भी पहुंचाया जा रहा है।
समाजसेवी मो0 मोनिस ने लोगों से कहा की इस लॉकडाउन में ग्राम पंचायत में कहीं भी किसी को भी अनाज न होने के अभाव में भूखे रहने का पता चलता है तो उन्हें जरूर बताएं। उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए बराबर हाथ धोने, मुंह में मास्क लगाने, लोगों से फिजिकल डिस्टेंस बनाकर खड़ा होने व लॉकडाउन तक अपने ही घरों में रहने की भी सलाह दे रहे है।