Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनधन का लाभ लेने के चक्कर में भूले सोशल सोशल डिस्टेंस

जनधन का लाभ लेने के चक्कर में भूले सोशल सोशल डिस्टेंस

कानपुर, अर्पण कश्यप। मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में पाॅच सौ रूपये जनधन योजना के तहत दिये जा रहे हैं। जिसको लेने के लिए बैंकों में पैसे निकालने वालों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई हैं। जिसे बैंक स्टाफ द्वारा सम्भालने में बहुत मशक्कत करनी पड़ रही हैं। सोमवार सुबह 5 बजे से लोग बैंक ऑफ बड़ौदा कर्रही शाखा के बाहर लाइन लगाना शुरू कर दिये थे। जिनका 11 बजे भी नम्बर नहीं आया था ऐसी कड़़कती धूप महिलायें अपने दुध मुहे बच्चे को लेकर लाइन में लगी थी।
लाइन में लगी महिला प्रीति दुबे ने बताया वह सुबह 5 बजे से खड़ी हैं। अब 11 बज गये हैं नम्बर नहीं आया। वही बिन्दु शर्मा ने बताया कि वह सुबह 5ः30 बजे आ गयी थी पर इतनी भीड़ हैं पैसे मिलना मुश्किल लग रहा हैं साथ ही धूप में बैठे बैठे चक्कर आने लगा है।
भीड़ में मची भगदड़ महिला का खोया पर्स 
वही पास बैठी महिला पूजा सोनी ने बताया कि सुबह 7 बजे से बैंक के बाहर बैठी हैं 10 बजे बैंक खुल गयी थी। बैंक में घुसने के लिये मची भगदड़ में कही पर्स गिर गया। 3 साल का बेटा लिये पर्स खोजने में लगी हूं पर नहीं मिला, पति साथ नहीं रहता हैं घर की स्थिती भी सही नहीं हैं सोचा था। जनधन के मिले पैसो से कुछ काम कर लूंगी पर पर्स के साथ सब खो गया।
वही बैंक के गार्ड़ से इस विषय में बात करने पर बताया कि एक बार में 10 लोगों को अन्दर भेजा जा रहा हैं पर इतनी भीड़ को सम्भालनें में बहुत दिक्कत हो रही हैं जबकि बर्रा थाने से दो गार्ड़ लगे है पर महिलायें सोशल ड़िस्टेंन्स का पालन नहीं कर रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=MqLBdmjFo7o&feature=youtu.be