Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गेहूँ विक्रय के इच्छुक किसान क्रय केन्द्र प्रभारियों से करें सम्पर्क: डीएम

गेहूँ विक्रय के इच्छुक किसान क्रय केन्द्र प्रभारियों से करें सम्पर्क: डीएम

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत गेहूँ खरीद में क्रय केन्द्रों पर कृषकों की अनावश्यक न रहे भीड, कृषक आॅनलाइन टोकन व्यवस्था का करें पालन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत गेहूँ खरीद में क्रय केन्द्रों पर कृषकों की अनावश्यक भीड़ न हो इस हेतु ऑनलाइन टोकन व्यवस्था का पालन किया जाये। गेहूँ विक्रय के इच्छुक किसान क्रय केन्द्र प्रभारियों से सम्पर्क कर अथवा उन्हें फोन पर अपना कृषक पंजीकरण नम्बर बताकर क्रय केन्द्र पर विक्रय हेतु सम्भावित दिनांक का अनुरोध करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा एक सप्ताह के अन्दर उसका ऑनलाइन टोकन जनरेट कर दिया जायेगा, जो एस0एम0एस0 के माध्यम से किसान के पंजीकरण प्रपत्र पर दर्ज मोबाइल नम्बर पर कृषक की जानकारी हेतु भेजा जायेगा। क्रय केन्द्र प्रभारियों का जनपदवार/संस्थावार नाम और उनका फोन नम्बर खाद्य विभाग के पोर्टल पर खरीद सारांश के लिंक पर गेहूँ क्रय केन्द्रों का विवरण में उपलब्ध नहीं है तो वह जनपद के खाद्य एवं रसद विभाग के कन्ट्रोल रूम नम्बर- 05111-271444 पर फोन कर अथवा मोबाइल नम्बर-7839564985 पर व्हाट्सएप मैसेज कर केन्द्र प्रभारी का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सकते हैं। कृषक अपने नियत तिथि पर अपनी उपज को अपने कृषक पंजीयन प्रपत्र के साथ अपना आधार कार्ड/बैंक पासबुक व अन्य पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर क्रय केन्द्र पर जायेंगे। कृषक अपना चेहरा मास्क अथवा गमछा से अनिवार्य रूप से ढकेंगे। गेहूँ क्रय केन्द्र पर सेनेटाइजर/साबुन, पानी इत्यादि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जाये तथा सोशल डिस्टेसिंग व कोविड-19 के सुरक्षा के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाये।