पदाधिकारियों ने दिया तहसीलदार को दिया ज्ञापन
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट सासनी के पदाधिकारियों ने एसडीएम हरीशंकर यादव के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार सासनी सौंपा है। जिसमें एसोसियेशन के महासचिव से हाथरस कोतवाली प्रभारी द्वारा अभद्रता करने पर एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम हरीशंकर के नाम सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखते हुए ज्ञापन दिया है।
सोमवार को प्रेषित ज्ञापन में एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि, लॉक डाउन से लेकर अब तक उनकी संस्था हाथरस के सहयोग से सासनी में गरीब व असहय लोगों को सासनी शहर, बिजाहरी, बिजलीघर, जररिया, नगला भम्भू, आदि जगहों पर भोजन के पैकेट वितरण कर रही थी। लेकिन कोतवाली निरीक्षक हाथरस द्वारा संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण वाष्र्णेय से अभद्रता पूर्वक किये गए व्यवहार के कारण संस्था के पदाधिकारी अब भोजन वितरित नही करेंगें। ज्ञापन में पदाधिकारियेां ने एक सूची सहित तहसीलदार निधी भारद्वाज को ज्ञान दिया हैं जिसमें प्रशासन से सलंग्न सूची के आधार पर गरीब व असहाय लोगो को भोजन अब शासन द्वारा पहुचाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। ज्ञापन देने वालो में एसोसियेशन सासनी नगर अध्यक्ष वकील वार्ष्णेय, पूर्व अध्यक्ष क्रमल वार्ष्णेय, पूर्व सचिव दीपक शर्मा, आशुतोष पाठक, गौरव वर्मा, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।