Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर में चेयरमैन ने कराया सैनिटाइज

नगर में चेयरमैन ने कराया सैनिटाइज

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कस्बा में कोरोना वायरस के दौरान लगाए गये लाॅक डाउन मंे चेयरमैन ने फिर से सेनेटाईज करायां जिसमें फायर सर्विस कर्मचारियों ने अपनी गाडी से शहर में सेनेटाईज किया। मगर हार्टस्पाॅट जगहों पर मोहल्लों को पूरी तरह सील करने के कारण सेनेटाइज नही हो सका।
बता दें कि मोहल्ला विष्णुपुरी, कस्साबान, जामुन मोहल्ला पूरी तरह सील कर दिया गया है। यहां वाहन तो क्या पैदल भी कोई व्यक्ति अंदर या बाहर नहीं जा सकता हैं सभी रास्तों को बल्लियां लगाकर तथा अन्य अवरोधक लगाकर सील कर दिया गया है। सभी लोगों को बाजार से सामान लाने भी परेशानी हो रही है। वहीं शहर में नगर पंचायत अध्यक्ष सेनाटाइज करा रहे हैं। चेयरमैन द्वारा कुछ खास जगहों पर ही सेनाटाइज कराया जा रहाहै। सील किए गये मोहल्लों में आवाजाही बंद होने के कारण इन जगहों पर सेनाटाईज नहीं करया जा रहा है। सोमवार का भी चेयरमैन तथा ईओ के नेतृत्व में शहर में दवाओं का छिडकाव किया गया। वहीं तीन दिन से बंद मोहल्लों को सेनाटाइज न कराए जाने के पीछे प्रशासनिक अधिकारियों और चेयरमैन की क्या मंशा है, यह लोगों की समझ में नहीं आ रही है। हालांकि गांधी चैक, अयोध्या चैक, बस स्टेंण्ड, कमला बाजार जैसी जगहों पर सेनाटाइज दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है, मगर शहर में जहां मोहल्ले सील है, वहां तक सेनाटाइज क्यों नहीं कराया जा रहा। यह बात सभी के जेहन में उठ रही है।