Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » झाडू लगाकर पुलिस ने पेश की मिसाल जुवरा स्कूल की सफाई

झाडू लगाकर पुलिस ने पेश की मिसाल जुवरा स्कूल की सफाई

नारा/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। एक तरफ जहां देश कोरोना वायरस महामारी से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ अपने घर से दूर रोजी रोटी कमाने परदेस गए लोगों के लिए आज अपने घर से दूर रहना पड़ रहा है। हालात यह है कि शहर से किसी तरह गांव तो आ गए लेकिन अब वह अपने घर नहीं रह सकते हैं क्योंकि यह एक संक्रमण बीमारी है जो छुआछूत से फैलती है। इसको रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बाहर से आए लोगों के लिए गांव के स्कूलों को उनके लिए मुफीद ठिकाना बनाया है। जिसमे वह वहाँ 14 दिन रहकर कर गांव व अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं। सोमवार को सदर कोतवाली के नारा चौकी के सिपाही संदीप कुमार व गंगा प्रसाद ने जुवरा गांव में जाकर स्वयं अपने हाथों से झाड़ू लेकर स्कूल की साफ-सफाई कर एक मिशाल पेश की है। उसके बाद वहां पर ग्रामीणों को शिफ्ट किया गया जिन लोगों ने भी पुलिस कर्मियों के हाथों में झाड़ू देखा आज उनको लगा कि पुलिस ने ग्रामीणों के लिए कितना अच्छा काम कर रहे हैं।