Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सहयोग राशि दी गई

चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सहयोग राशि दी गई

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। पूरे विश्व में कोरोना जैसी महामारी की मार को देखते हुए मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा देश में फैली कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में पिछले 20 दिनों से भोजन वितरण का कार्य चल रहा था आज चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश की अगुवाई में कानपुर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी को 51000 रुपये की चेक प्रदान की गई। इस मौके पर लाजपत नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि आज मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के सहयोग के लिए 51000 रुपये भेंट किए गए हैं जो ट्रस्ट का सराहनीय कदम है अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं इस मौके पर सतीश शुक्ला, संजय वर्मा, संजू वर्मा, शिव शंकर, संजीव वर्मा, अमित गुप्ता, अजय चौरसिया, मनीष मौजूद रहे।