टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अंर्तराष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर गांव रजावली में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों व किसानों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कृषि यंत्रों पर हल्दी रोरी व कलावा बांध कर आरती उतार कर पूजन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि पुरानी परंपरा है कि वैशाख के महीने में हर किसान अपने खेत को वढ़ाता था, खेत की पूजा करता था, जब खेत की संपूर्ण गेंहू की कटाई हो जाती थी और जब गेंहू उठ कर घरों में आ जाता था तो पैर बढ़ाये जाते थे। जिलाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह निकुंज ने कहा कि किसान इस दिवस को एक पर्व की तरह मनाता है, उसी परंपरा को लेते हुए संपूर्ण देश मे किसान दिवस मनाया गया है। सत्यम सिंह द्वारा बताया गया कि किसान हर देश की प्रगति में विशेष सहायक होते हैं। एक किसान ही है जिसके बल पर देश अपने खाद्यान्नों की खुशहाली को समृद्ध कर सकता है।