Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं ने जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया राशन

तहसील प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं ने जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया राशन

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव प्रतापपुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके चलते गांव में किसी के भी आने और जाने पर प्रतिबंध है। ऐसी स्थिति में कोरोना पीड़ित परिवारों के सामने राशन की भारी किल्लत सामने आई तो शुक्रवार को तहसील प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं ने गांव पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन उपलब्ध कराया है।
आगरा के एक अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी से गांव प्रतापपुर में कोरोना संक्रमण फैला था। उससे उसकी पत्नी व अन्य लोग संक्रमित पाए गये थे। अस्पतालकर्मी व उसकी पत्नी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें आइसोलशन वार्डों में भर्ती करा लिया गया था। इसके बाद उसके घर में वूद्ध मां व तीन छोटे बच्चे रह गये थे।जो जांच में निगेटिव आए थे। कुछ दिनों तक घर में मौजूद राशन से उनका काम चलता रहा, किंतु राशन खत्म होने एवं विद्युत खराब होने से इस भीषण गर्मी में वृद्धा व बच्चे परेशान हो गये। शुक्रवार को तहसीलदार डा गजेन्द्रपाल सिंह व स्वयं सेवी संस्था पचोखरा के अनूप उपाध्याय द्वारा करीब 40 परिवारों के लिए राशन में आटा, चीनी, चाय और नमक का समुचित प्रबंधक कराकर बॉर्डर तक पहुंचाया गया तथा सभी सामान ग्राम प्रधान को दिया गया ताकि सामान उन लोगों तक पहुंच सके। तहसीलदार गजेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि किसी के सामने किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। सूचना मिलते ही सभी का समस्या का समाधान कराया जाएगा। क्षेत्र में कोई भी भूखा नहीं सोएगा। यह जिम्मेदारी प्रशासन ने ले रखी है और पूरी तरह से इस जिम्मेदारी को निभाया जा रहा है।