Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाँक डाउन का पालन के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सड़क पर उतरे

लाँक डाउन का पालन के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सड़क पर उतरे

मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। मीरजापुर में कोरोना वायरस से संक्रामित मरीजों की संख्या दो से तीन होते ही आज सायं काल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर धर्मवीर सिंह द्वारा नगर क्षेत्र में लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु शहर क्षेत्र में भम्रण कर आमजन को घरों में रहने, सोशल डिस्टेसिंग व लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई, एवं लॉक डाउन के दौरान आने जाने व्यक्तियों वाहनों से रोककर पूछताछ व चेकिंग की गयी एवं ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण से लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।