लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में SGPGIMS की गवर्निंग बाॅडी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थान में लीवर सम्बन्धित रोगियों के उपचार के लिये डिपार्टमेंट ऑफ़ हीपैटोलॉजी स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गयाए जिसमें लीवर आई0सी0यू0 की स्थापना की जायेगी। संस्थान में इस विभाग के स्थापित होने से लीवर के एडवांस स्टेज उपचार तथा लीवर ट्रांसप्लांट करने में मदद मिलेगी।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि संस्थान में आई0सी0यू0 बेड की संख्या बढ़ाने हेतु प्रस्ताव शीघ्र राज्य सरकार के विचारार्थ भेजा जाये। उन्होंने एडवांस डायबिटिक एण्ड एण्डोक्राइन सेण्टर के लिये डी0पी0आर0 दो महीने में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। बैठक में डाॅ0 सोनिया नित्यानन्द एग्जीक्यूटिव रजिस्ट्रार को वित्त समिति का सदस्य भी नामित किया गया।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, निदेशक एसजीपीजीआईएमएस प्रो0 आर0के0 धीमन, एग्जीक्यूटिव रजिस्ट्रार डाॅ0 सोनिया नित्यानन्द सहित गवर्निंग बाॅडी के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।