Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षक का ब्यौरा मानव संपदा पोर्टल पर नहीं, तो नहीं होगा अंतर्जनपदीय तबादला

शिक्षक का ब्यौरा मानव संपदा पोर्टल पर नहीं, तो नहीं होगा अंतर्जनपदीय तबादला

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अंतरजनपदीय तबादले के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को मई में मनचाहे जिले में तैनाती मिल सकती है। बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों के तबादले और एसीआर का निर्धारण मानव संपदा पोर्टल के जरिए किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब स्थानांतरण, वेतन, एसीआर, अवकाश स्वीकृति, पेंशन सहित अन्य सभी कार्य मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही किये जायेंगे। लॉकडाउन के कारण तबादले की प्रक्रिया ठप चल रही है। बेसिक शिक्षा परिषद के सूत्रों के अनुसार 3 मई को लॉकडाउन खुला तो 10-15 दिन में ट्रांसफर हो सकता है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों से अंतरजनपदीय और पारस्परिक तबादले के लिए 20 दिसंबर से 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। अंतरजनपदीय ट्रांसफर के लिए तकरीबन 70 हजार और पारस्परिक तबादले के लिए लगभग 10 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया था। 19 से 26 मार्च तक दावे व आपत्तियों का निस्तारण चल रहा था कि इसी दौरान लॉकडाउन होने से प्रक्रिया ठप हो गई। 3 मई को लॉकडाउन खुला तो सभी 75 जिलों में जल्द से जल्द दावे व आपित्तयों का निस्तारण कराया जायेगा।

इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी संबंधित शिक्षकों का डाटा रिसेट करते हुए शिक्षकों को संशोधन के लिए उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद जनपदीय समिति अंतिम रूप से जमा आवेदन पत्रों को सत्यापित करते हुए लॉक करेगी और फिर बेसिक शिक्षा परिषद ट्रांसफर की अंतिम सूची प्रकाशित करेगा। जुलाई से शिक्षक अपने नवीन तैनाती वाले विद्यालय में शिक्षण कार्य करने लगेंगें।