कानपुर, अर्पण कश्यप। लाॅकडाउन में हर ओर कोरोना का खौफ फैला है। ऐसे में सरकार की ओर से आम जनमानस को कोरोना से सचेत करने के लिए सरकार ने आरोग्य सेतु को मोबाइल पर भी उपलब्ध करवाया है, लेकिन यह केवल स्मार्ट मोबाइल फोन पर ही चल सकता है। ऐसे में आम लोगों ने कीपैड वाले मोबाइल फोन पर भी इसका साफ्टवेयर सरकार से उपलब्ध करवाने की मांग व्हाटृसअप पर व ट्वीटर के माध्यम से की है। जिससे आम लोग भी सरकार के इस ऐप का फायदा उठा सके।
क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद कुमार वर्मा (45) ने बताया की मेरे पास कीपैड फोन है जिस पर हम मोदी सरकार द्वारा जारी ऐप का फायदा नहीं उठा पा रहे। सरकार कुछ ऐसा करे की हमारे जैसे नॉन डिजिटल लोग भी सरकार से जुड़ सके।
कल्लू वर्मा (43) ने बताया की उन्होने इस ऐप के बारे में सुना हैं पर साधारण फोन होने के चलते इसे प्रयोग में नहीं ला पा रहे है।