Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बसों द्वारा लाये गये प्रवासी मजदूरों को कराया गया क्वारंटाइन

बसों द्वारा लाये गये प्रवासी मजदूरों को कराया गया क्वारंटाइन

टूंडला। शनिवार को राजस्थान के जयपुर शहर के सिंधी कैंप बस स्टेंड से तीन सरकारी बसों द्वारा जनपद की विभिन्न तहसीलों के प्रवासी मजदूरों को टूंडला लाया गया। इन्हें अधिकृत किए गए विभिन्न विद्यालयों में थर्मल स्केनिंग के साथ चाय-नाश्ता कराया गया। इसके बाद इन्हें संबंधित तहसीलों में क्वारंटाइन करा दिया गया।
गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए जयपुर से बसें चलाई गईं। शनिवार को तीन बसों द्वारा 72 श्रमिकों को टाइनी टोट्स स्कूल, बसई रोड पर लाया गया। यहां सभी की परिवार सहित जो बीवी, बच्चों सहित थे कि थर्मल स्केनिंग कराई गई। तहसीलदार डा.गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा आए हुए सभी श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को चाय-नाश्ता करवाया गया। थर्मल स्केनिंग के बाद सभी को उनकी संबंधित तहसीलों के लिए रवाना किया गया। जहां वह क्वारंटाइन रहेंगे। तहसीलदार डा. गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि उक्त श्रमिक काफी समय से अपने प्रदेेश से बाहर दूसरे प्रदेेशों राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश आदि में रह रहे थे। लॉकडाउन के कारण वहां फंसे हुए थे। सभी को जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टेंड पर लाकर जनपद की तहसीलों के लिए बसों द्वारा रवाना किया गया। सभी की थर्मल स्केनिंग करने के बाद उन्हें उनकी संबंधित तहसीलों के लिए रवाना किया गया है। जहां वह क्वारंटाइन रहेंगे।
क्वांरेटाइन सेंटरों का सीडीओ ने किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन व डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय एकता सिंह के साथ जैन धर्मशाला पर संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। जहाॅ जैन धर्मशाला में 34 मजदूर मिले। जहाॅ उनकी जांच एवं खाने-पीने की व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद टूंडला के ठाकुर बीरी सिंह इंटर कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण करने पहुंची। जहाॅं 40 मजदूर निवास कर रहे है।ं जो बिहार जनपद अररिया के रहने वाले हैं तथा जयपुर से आए हैं। जिनको रास्ते में टूंडला में क्वॉरेंटाइन किया गया है।