कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस के प्रसार से बचाव के लिए लॉकडाउन 3 शुरू हो गया है। शासन ने लॉकडाउन 2 शुरू होने के पहले ही ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी शुरू कर दी थी, जो अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। गूगल क्लास, जूम ऐप तथा वॉट्सएप ग्रुप से शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई अब दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल तक पहुँच गयी है। ऑनलाइन पढ़ाई के बदलते स्वरूप से विद्यार्थी, अभिभावक व शिक्षक कुछ परेशान भी हैं लेकिन कमियों में लगातार सुधार की प्रक्रिया चल रही है। दूरदर्शन पर पढ़ाई शुरू होने से गरीब व वंचित वर्ग के विद्यार्थी भी लाभ ले पा रहे हैं जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क न होने से कई विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं हो पा रहे थे, लेकिन अब यह विद्यार्थी भी घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे।शासन ने ई-क्लास के लिए अब दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल को प्रारम्भ किया है। शेड्यूल के अनुसार डीडी स्वयंप्रभा चैनल पर 1 मई से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे हर रोज कक्षाओं का प्रसारण किया जा रहा है। इनमें प्रत्येक कक्षा की अवधि 30 मिनट निश्चित की गयी है। इन कक्षाओं का पुनः प्रसारण उसी दिन सायं 4:30 बजे से 6:30 बजे तक किया जाता है। अभी जून तक स्कूल खुलने की सम्भावना नहीं है इसीलिए सरकार ने इस चैनल के माध्यम से शिक्षा को गति देने की योजना बनायी है। शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावकों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरवनखेड़ा में कार्यरत राजेश बाबू कटियार का कहना है कि टेलीविजन पर शैक्षिक प्रसारण करना सरकार की एक सार्थक पहल है। इससे स्मार्टफोन से वंचित परिवार के बच्चे भी घर बैठकर शिक्षा का लाभ ले सकेंगे। इससे लॉकडाउन में विद्यार्थी बगैर किसी खर्च के अध्ययन कर पाएंगे। इसके लिए अतिरिक्त खर्च भी नहीं उठाना पड़ेगा। दूरदर्शन गाँव-गाँव में देखा जाता है। अतः इससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरवनखेड़ा में कार्यरत राजेश बाबू कटियार का कहना है कि टेलीविजन पर शैक्षिक प्रसारण करना सरकार की एक सार्थक पहल है। इससे स्मार्टफोन से वंचित परिवार के बच्चे भी घर बैठकर शिक्षा का लाभ ले सकेंगे। इससे लॉकडाउन में विद्यार्थी बगैर किसी खर्च के अध्ययन कर पाएंगे। इसके लिए अतिरिक्त खर्च भी नहीं उठाना पड़ेगा। दूरदर्शन गाँव-गाँव में देखा जाता है। अतः इससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।