कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज मंगलवार को अपना दल एस राष्ट्रीय महासचिव व सदस्य पशुधन विकास परिषद की अगुवाई में कानपुर बैंड एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त कानपुर व श्रमायुक्त सुधीर एम बोबडे से मिला। कानपुर बैंड संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र कुंडे ने बैंड संचालकों व श्रमिको तथा कारीगरों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा। बैंड संचालकों ने मांग की है कोविड-19 के चलते शादी बारात सीमित किये जाने से उनका व्यापार बहुत प्रभावित हुआ है।सिर्फ कानपुर में ही लगभग 500 बैंड संचालक व लगभग 25000 कारीगर व श्रमिक हैं। जिनका रोजगार बिल्कुल समाप्त हो गया है तथा वो भुखमरी की कगार पर आ गए हैं बैंड व्यवसाय असंगठित क्षेत्र का व्यवसाय है।सरकार की कोई योजना बैंड व्यवसायियों और श्रमिकों के लिए नहीं जिससे इनके आगे जीवनयापन का संकट आ गया है। श्रमायुक्त सुधीर एम बोबडे ने प्रतिनिधिमंडल को श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें एक हजार रुपये लाभ दिलाने का आश्वाशन दिया तथा संचालकों के लिए भी एमएसएमई के तहत योजना बनाने का आश्वाशन दिया और इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराने का आश्वाशन दिया। बैंड संचालको के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से रमेश चंद्र कुंडे अध्यक्ष, बाबुलाल वैश्य( विष्णु बैंड), लखन सिंह (करन बैंड), राजेश गुप्ता (बॉबी बैंड), आकाश कुंडे (काजल बैंड), राकेश कुमार (करन बैंड लाल बंगला) आदि मौजूद रहे।