कानपुर, महेंद्र कुमार। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब 24 घण्टे बिजली पाने को हर नागरिक का मौलिक अधिकार बनाने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने आज कानपुर में बिजली आपूर्ति इन्तजामों का जायजा लेने के बाद यह घोषणा की और कहा कि आजादी के बाद भी 24 घण्टे बिजली पाना एक सपना बनकर रह गया है, अब उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ऐसा करने जा रहे हैं। सूबे के उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा आज पूरब का मैनचेस्टर कहे जाने वाले आद्यौगिक शहर कानपुर पहुंचे तो इस शहर को बिजली कटौती मुक्त क्षेत्र रखने के साथ ही सूबे के लिये भी कई ऐलान किये। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है, कि 2019 से पहले सबको सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने बताया की जो भी बिजली बकायेदार है उनके लिये सरचार्ज माफी की योजना चल रही है कोई भी बकायेदार इसका लाभ उठा सकता है। सरकार ने किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुये निर्णय लिया है कि किसानों को खेती के लिये सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जाये। ऊर्जा मंत्री का कहना है कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिये कठोर कानून बनाये जाएंगे जिससे चोरी पर अंकुश लग सके। उन्होंने पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की पिछली सरकार के फैसले सिर्फ कागजो तक सीमित रहते थे, उनके वीआईपी के फैसले सैफई तक सीमित रहते थे। बीजेपी सरकार में वीआईपी गांव का उपभोक्ता है किसान है नौजवान है। उपभोक्ता की चिंता करना हमारा कर्त्तव्य है। इसके पहले उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कानपुर के विकास नगर स्थित पावर सब सटेशन का निरीक्षण किया और केस्को मुख्यालय पर एमनेस्टी योजना शिविर का शुभारम्भ भी किया।
बिजली चोरी रोकने के लिए बनेंगे पुलिस थाने
बिजली चोरी रोकने के योगी सरकार के कड़े तेवरों की झलक भी उर्जा मंत्री कानपुर में भी दिखा गये। उन्होंने एलान किया कि बिजली चोरी रोकने के लिये हर जिले में पुलिस थाना बनेगा। जिनके कनेक्शन गैर कानूनी हैं, वे तय समय सीमा के भीतर इन्हें कानूनी करा लें। उन्होंने साफ किया कि जेल भेजने की शुरुआत वीआईपी और बड़े कटियाबाजों से होगी। इसके पहले उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कानपुर के विकास नगर स्थित पावर सब स्टेशन का निरीक्षण किया और केस्को मुख्यालय पर एमनेस्टी योजना शिविर का शुभारम्भ भी किया।