टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज आरक्षण समर्थकों की बैठक टैगोर आश्रम पर हुई। जिसमें केन्द्र और प्रदेश सरकार पर आरक्षण हटाने की तैयारी करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया गया। अध्यक्षता कर रहे अजब सिंह यादव ने कहा कि पिछडे़ और दलितों के आरक्षण को समाप्त करने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार कुचक्र रच रहीं हैं। संचालन कर रहे अलकेश सविता ने कहा कि आरक्षण को संविधान शिल्पी डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने शुरू किया था। ऐसे में आरक्षण को समाप्त करने की साजिश करना उचित नहीं है। अशोक यादव ने कहा कि पिछडा आयोग को समाप्त कर केन्द्र सरकार ने पिछडे वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया है। बैठक में सत्यप्रकाश सगर, बृजेश आर्या, उमेश यादव, प्रकाश चन्द्र मौर्या, राकेश गौतम, लाखन सिंह वर्मा, हरिबाबू यादव, डाॅ. राजू यादव, गीतम सिंह, राम रहीस यादव, रघुराज सिंह सविता, सुशील सविता, बाबूलाल, पवन कपूर, चन्द्रपाल कश्यप, अवधेश राना आदि मौजूद रहे।