Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निदेशक पंचायती राज ने CDO के कार्यों की अत्यन्त प्रशंसा की

निदेशक पंचायती राज ने CDO के कार्यों की अत्यन्त प्रशंसा की

कानपुर देहात गोवर्धन योजना के तहत संचालित ‘‘गोशक्ति‘‘ के सम्बन्ध में मानक बनकर उभरा
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के प्रयासों के परिणामस्वरूप कानपुर देहात जनपद में गोवर्धन योजना के तहत संचालित ‘‘गोशक्ति‘‘ कार्यक्रम की निदेशक पंचायतीराज किंजल सिंह ने अत्यन्त प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी ने हरियाणा एवं छत्तीसगढ़ के अलावा इस क्षेत्र में इस योजना को अत्यन्त प्रशंसनीय ढंग से संचालित करके दिखाया है जो इनकी परिश्रम एवं लगन को दर्शाता है। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने इस योजना को विस्तार से बताते हुए कहा कि हमने इस योजना का प्रारम्भ महामहिम राष्ट्रपति के गांव परौंख में किया है इसे शीघ्र ही हम सम्पूर्ण कानपुर देहात जनपद में संचालित करेंगे। इस योजना से हम सामुदायिक केन्द्रों को भी जोड़ेंगे, लेकिन उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की प्रशिक्षण की समस्या इस सम्बन्ध में आ रही है परन्तु शीघ्र ही हम इसको दूर कर लेंगे। परौंख गांव में माकूल परिस्थितियां ना होते हुए भी मुख्य विकास अधिकारी ने अपने कुशल नेतृत्व के बल पर इस योजना को पटल पर लाने का कार्य किया जो निश्चित रूप से अत्यन्त सराहनीय है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस योजना की महत्ता से सामान्य जन को अवगत करायेंगे जिससे इस योजना में हमें इनकी भी सम्पूर्ण सहभागिता एवं सहयोग मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस योजना से गांव में भोजन बनाने के लिए ईंधन की समस्या, इलेक्ट्रिसिटी की समस्या जैसी समस्याओं का समाधान हो जायेगा। वर्चुअल माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी ने इसकी एक रूपरेखा भी प्रस्तुत की। उन्होंने ने बताया कि हमारे जिले में 27 ग्राम पंचायतों में गौशाला का प्रारम्भ किया गया है, और शीघ्र ही हम सम्पूर्ण ग्राम पंचायतों में इस योजना को क्रियान्वित करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कानपुर देहात इस क्षेत्र में अन्य जनपदों के लिए मानक बनकर उभरेगा। निदेशक पंचायती राज ने मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय को इस जनपद कानपुर देहात में और भी बेहतरीन ढंग से संचालित करने के लिए भरपूर मदद देने का आश्वासन भी दिया।