Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वैक्सीनेशन एवं गोल्डन कार्ड में लाये प्रगतिः- जिलाधिकारी

वैक्सीनेशन एवं गोल्डन कार्ड में लाये प्रगतिः- जिलाधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन, गोल्डन कार्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए0के0सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि आज शाम तक जनपद में करीब 18000 वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाली वैक्सीन डोज को सभी को लगवायें। वहीं उन्होंने निर्देशित किया कि ऑक्सीजन प्लाण्ट लगाये जाने में गम्भीरता बरतें और उसे शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करें। वहीं गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए डॉ0 सुखलाल ने बताया कि कल जनपद में एमओआईसी द्वारा कल 150 गोल्डन कार्ड बंटवाये गये जो पोर्टल में 77 दिखायी पड़ रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि 26 जुलाई से 09 अगस्त तक गोल्डन कार्ड अभियान छूटे हुए लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनवाया जायेगा, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्य योजना बनाकर अभियान का सकुशल सम्पन्न कराया जाए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) साहबलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट साक्षी, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट आदि उपस्थित रहे।