Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » DM ने प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का जन जागरूकता के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखा, किया रवाना

DM ने प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का जन जागरूकता के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखा, किया रवाना

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 के आयोजन के संबंध में जन जागरूकता के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि आज कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया है, 23 जुलाई 2021 को सभी बस ट्रक ऑटो ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों की यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा, 24 जुलाई 2021 को प्रदूषण जांच केंद्रों की चेकिंग वह मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाएगी। 25 जुलाई 2021 को सीट बेल्ट एवं मोबाइल ड्रंकन ड्राइविंग के विरुद्ध सद्भावना पूर्ण चेकिंग व चेकिंग के दौरान उल्लंघन कर्ताओं को कोविड-19 से बचाव और सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियो क्लिप को मोबाइल द्वारा दिखाया जाएगा, 26 जुलाई 2021 को परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ प्रमुख बस स्टेशन पर कोविड-19 से बचाव सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन चालकों परिचालकों एवं यात्री गणों को जागरूक किया जाएगा, बस स्टेशन पर ही हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। 27 जुलाई 2021 को बस ट्रक टेंपो टैक्सी ऑटो रिक्शा चालकों को फर्स्ट रिस्पांडर का प्रशिक्षण दिया जाएगा, प्रशिक्षण के उपरांत प्रश्नकाल का आयोजन जिसमें उपस्थित सभी वाहन चालकों द्वारा शहर के भीतर राजमार्ग पर वाहन चलाते समय आने वाली कठिनाइयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे तथा सुझाव भी लिए जाएंगे और सड़क सुरक्षा के संबंध में शपथ भी दिलाई जाएगी, 28 जुलाई 2021 को ओवरलोडिंग सड़क के किनारे खड़े अवैध वाहनों एवं रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप की सद्भावना पूर्ण चेकिंग किया जाना उल्लंघन करता वीडियो क्लिप का मोबाइल द्वारा दिखाया जाए तथा टेंपो टैक्सी यूनियन एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ विचार गोष्ठी करके वॉच और सुरक्षित सुरक्षित प्रदेश विषय पर जानकारी दी जाएगी। रैली के पूर्व जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया सहित संबंधित अधिकारी व परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।