Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपदीय खरीफ कृषि उत्पादकता गोष्ठी इको पार्क में होगी आयोजित

जनपदीय खरीफ कृषि उत्पादकता गोष्ठी इको पार्क में होगी आयोजित

कानपुर देहात। जनपदीय खरीफ कृषि उत्पादकता गोष्ठी 2021-22 कृषक मेला का आयोजन जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 30 जुलाई 2021 को प्रातः 10 बजे सामुदायिक भवन, ईको पार्क, माती कानपुर देहात में आयोजित किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने बताया कि खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में कृषकों को फसलों से सम्बन्धित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। फसलों के अवशेष प्रबन्धन करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा, फसलों के अवशेष प्रबन्धन एवं अवशेष/ पराली न जलाये जाने हेतु कृषकों को जागरूक किया जायेगा। कृषि एवं अन्य सेक्टरों से सम्बन्धित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी जायेगी एवं कृषि से सम्बन्धित सभी विभागों तथा निजी विक्रेताओं द्वारा कृषि निवेश, कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु स्टाल लगाये जायेंगे, जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सकें, उक्त खरीफ गोष्ठी में सोशल डिस्टेसिंग के साथ एवं कोविड-19 के दृष्टिगत भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत गाईड लाईन के अनुसार मास्क सेनेटाईजर आदि का प्रयोग के साथ कृषि विभाग से सम्बन्धित समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।