Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  अश्वनी जैन को किया साइंस एक्टिविस्ट की उपाधि से विभूषित

 अश्वनी जैन को किया साइंस एक्टिविस्ट की उपाधि से विभूषित

फिरोजाबाद। नगर पंचायत जसराना के कार्यालय में अध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक एवं एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन को विगत वर्षों से विज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने एवं कोविड-19 में शासन द्वारा निर्धारित योजनाओं में जागरूकता अपील, वर्चुअल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, कोरोना योद्धाओं की सम्मान श्रृंखला, भारतीय वैज्ञानिकों की जीवनी श्रंखला के साथ विज्ञान के लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने का विशिष्ट योगदान प्रदान करने के लिए उन्हें साइंस एक्टिविस्ट की उपाधि से विभूषित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर रॉयल फाउंडेशन ग्रुप के आकाश राजा, राकेश अग्रवाल, दानिश राजा एवं अन्य बन्धु उपस्थित रहे।