ऊँचाहार, रायबरेली। मेडिकल की पढ़ाई में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देकर चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन पिछड़ा वर्ग मोर्चा संगठन द्वारा किया गया। पिछड़ा समाज से केंद्र ने ज्यादा मंत्री बनाकर पिछड़ों का सम्मान किया है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा अभिलाष चंद्र कौशल ने एक कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त कथन को व्यक्त किया। अभिलाष कौशल ने जोर देकर कहा चुनाव आ रहा है सपा, बसपा, कांग्रेस यह कहते नहीं थकते कि भारतीय जनता पार्टी सवर्णों और मनुवादी पार्टी है परंतु आज तक किसी ने नीट जैसे सम्मानित प्रतियोगी परीक्षा में अब तक आरक्षण का प्रावधान पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नहीं किया था जबकि केंद्र में सपा, बसपा के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बहुत दिनों तक सत्तारूढ़ रही है।अवध क्षेत्र के मंत्री कौशल ने सवालिया अंदाज में कहा जब-जब चुनाव आता है तो जातिवादी शक्तियां समाज को बांटने के लिए जातिवाद का नारा देते हैं परंतु भारतीय जनता पार्टी विश्व का इकलौता राजनीतिक दल है जिसका उदय सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर हुआ है। मेडिकल में 27% का आरक्षण सरकार की तरफ से एक सार्थक पहल है जो चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर सुनील जायसवाल, गुड्डन यादव, विजय बहादुर पाल, विजय यादव, शिवेन्द्र यादव,सोहनलाल लोधी, दिनेश पाल, संदीप पटेल, मनीष कौशल, हरेन्द्र, लवकुश, अर्जुन, अमरेश, शुभम साहू, गजाधर, गुड्डू विश्वकर्मा, धर्मेंद्र, जयचंद यादव इंद्रपालसरोज सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।