Saturday, May 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने दो वांछित अभियुक्त किए गिरफ्तार

पुलिस ने दो वांछित अभियुक्त किए गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग जगह से दो वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अवैध असलाहा व खोखा कारतूस बरामद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा सोमवार को वांछित अभियुक्त विष्णु पुत्र गिरीशचंद्र निवासी गागई थाना मक्खनपुर को ग्राम रूपसपुर के सामने एनएच-2 थाना मक्खनपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, मय खोखा कारतूस बरामद हुआ। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त अरविन्द उर्फ रविन्द्र कुमार पुत्र सुन्दर सिंह निवासी ग्राम जहाँगीरपुर गैलरई को गिरफ्तार किया गया।