Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नई आबादी में जल्द ही होगा विकास

नई आबादी में जल्द ही होगा विकास

⇒महापौर ने निरीक्षण कर आगणना तैयार करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों संग वार्ड नं. 18 के मौहल्ला अमृत नगर नई आबादी एवं बासठ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनी। मौके पर अवर अभियंता विभोर कुमार को सड़कों का निर्माण कराए जाने हेतु आगणना तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए। जिससे आगामी बोर्ड की बैठक में उक्त आगणनों को स्वीकृति हेतु सदन के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। निरीक्षण के दौरान राजू गोरख (क्षेत्रीय पार्षद), सुभाष गोला (पार्षद), राजेश कुमार (सहायक अभियंता), कार्यकर्तागण हरेन्द्र वर्मा, उमेश राठौर, रविन्द्र श्ंाखवार, कमल प्रजापति, संजय प्रजापति एवं अनूप प्रजापति आदि मौजूद रहे।