Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाढ़ प्रभावित गांव का उप जिलाधिकारी ने किया दौरा

बाढ़ प्रभावित गांव का उप जिलाधिकारी ने किया दौरा

महाराजगंज/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। लगातार बारिश होने से जनपद में कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं साथ ही ग्रामीण इलाकों में फसलों के जलमग्‍न होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं। वहीं आज उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सुखलिया मजरे पुरासी गाँव का दौरा किया।यह गाँव चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है।बाढ़ के चलते इस गाँव की मुख्य सड़क से लोगों का और साथ ही छोटे मारो का संपर्क टूट गया है।जैसे-जैसे वर्षा हो रही है और पानी बढ़ रहा है वैसे ही ग्रामीण डर भी रहे हैं।बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष सुखलिया मजरे पुरासी गांव बरसात के दिनों में बाढ़ की चपेट मे आ जाता है। गाँव के लोगो को शासन प्रशासन की ओर से प्रत्येक वर्ष आश्वासन की घुट्टी पिलाई जाती है। लेकिन उनके समस्या का निदान आज तक नहीं हो पाया है।ग्रामीण बरसात के दिनों में एक ही गांव में कैद हो जाते हैं बच्चों का स्कूल आना जाना बंद हो जाता है वहीं जानवर के लिए चारा की दिक्कत हो जाती है यदि रात में किसी की तबीयत खराब हो जाए तो सुखलिया गांव के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वहीं 2 किलोमीटर पैदल चलकर सुखलिया गांव के पास पहुंची उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि गांव के संपर्क मार्ग और चारों तरफ पानी बह रहा है।गांव में मेडिकल टीम भेजी गई है।ब्लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा का छिड़काव बराबर कराया जा रहा है गांव वालों की समस्या का निदान जल्द से जल्द किया जा रहा है।