ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर के जिन घरों में बेटियां है,उन घरों की पहचान बेटी के नाम पर होगी।नगर निकाय इन घरों के बाहर बेटी के नाम से नेम प्लेट लगवाएगी।इस आशय का फैसला शनिवार को निकाय अध्यक्ष और एसडीएम की संयुक्त बैठक में लिया गया है। निकाय अध्यक्ष शाहीन सुल्तान के साथ बैठक में यह निर्णय हुआ है कि मिशन शक्ति के तहत बेटियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से सर्वे कराकर उन घरों का चयन किया जाएगा।जिन घरों में बेटियां हों।उसके बाद बेटियों के नाम से नेम प्लेट बनवाकर उन घरों के सामने लगाया जाएगा।साथ ही बेटियों को आत्मरक्षा,स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया जाएगा।यही नहीं बेटियों को महिला अधिकार और महिला अपराध व उससे बचाव के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ अपने हक के लिए मुखर होने के लिए बताया जाएगा। इन बेटियों के नाम निकाय के रजिस्टर में दर्ज होगा और समय-समय पर उनके महिला व किशोरी संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। नगर पंचायत कार्यालय ऊंचाहार में उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में और नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान की अध्यक्षता में यह महत्वपूर्ण फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है।इसके लिए निकाय द्वारा बजट की व्यवस्था नहीं है।यह कार्य निकाय अध्यक्ष अपने निजी श्रोत से कराएंगी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा,नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान,अध्यक्ष पति मो.फारूक, अधिशाषी अधिकारी निखिलेश मिश्रा,सभासद पति लालू,अरशद सुल्तान,राजू,वसीम,अखिलेश,सभासद सलीम,नरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।