Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » CHC स्टॉफ की लापरवाही से मरीजों को समय पर नहीं मिल रहा इलाज

CHC स्टॉफ की लापरवाही से मरीजों को समय पर नहीं मिल रहा इलाज

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार के डॉक्टर सीएमओ की कार्यवाही के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति के भाई ने सीएचसी के डॉक्टरों पर समय से इलाज न करने का आरोप लगाया है।
होरैसा गांव निवासी उदय राज का आरोप है कि रविवार की सुबह उसका भाई सोहन लाल साइकिल से मजदूरी करने मतीनगंज जा रहा था। मोटरसाइकिल की चपेट में आने से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। उदय राज अपने घायल भाई को लेकर ऊंचाहार सीएचसी पहुंचे। आरोप है कि ओपीडी में तैनात डॉक्टरों ने उसे सुविधाएं देने से मना करते हुए अस्पताल से जाने को कहा। काफी अनुनय विनय के बाद करीब एक घंटे बाल चिकित्सक ने घायल व्यक्ति का उपचार किया। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। जांच के बाद संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।