मुख्य राजमार्ग को अवरुद्ध करके निकाला गया नाले में गिरा टैंकर
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। तीन दिन पहले गंदा नाला पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरे टैंकर को निकालने के लिए राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया। जिससे घंटों जाम की समस्या बनी रही और उसमें एंबुलेंस व वीआईपी भी फंसे रहे। शनिवार को प्रशासनिक बेपरवाही के कारण ऊंचाहार में राजमार्ग अवरुद्ध गया। जिसमें सैकड़ों वाहन तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे। तीन दिन पहले लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर नगर क्षेत्र के गंदा नाला स्थित पुल की रेलिंग तोड़कर एक टैंकर नीचे गिर गया था। हादसा बड़ा था किन्तु इसमें किसी को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ था। शनिवार को नाला से टैंकर को निकालने के लिए दो क्रेन मंगवाई गई और दिन में करीब दस बजे राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया था। जबकि यह काम रात में हो सकता था किन्तु प्रशासन के जिम्मेदार लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। परिणाम यह हुआ कि राजमार्ग जाम होते ही सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। कुछ वाहन रेलवे स्टेशन रोड होते हुए निकलने के लिए घुसे तो कोतवाली तक जाम ही जाम लग गया और आगे पीछे वाहनों की कतार लग गई। जाम से निपटने के लिए पूरी कोतवाली की फोर्स लगाई गई। किन्तु इसमें कई वीआईपी व एंबुलेंस भी फंस चुके थे। तकरीबन तीन घंटे तक यह समस्या बनी रही। उधर राजमार्ग पर जब नाले से टैंकर को निकाला गया, तब आवागमन बहाल हुआ। किन्तु तब तक करीब तीन किमी लंबा जाम लग चुका था। राजमार्ग खुलने के बाद भी एक घंटे तक वाहन सड़क पर रेंग कर निकल रहे थे।