ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। ऊंचाहार में स्थित न्यू एक्सेल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर साक्षरता पखवाडा के अंतर्गत विशाल कंप्यूटर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्षा रंजना चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान कंप्यूटर के विभिन्न मॉडल्स संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों ने प्रस्तुत किए।जिसमें आईटी का प्रोजेक्ट के रूप में आर्डनो बोर्ड, फ्री एनर्जी विद आउट एनी डिवाइस, एटीएम मशीन, कंप्यूटर टोपोलॉजी कंप्यूटर एसेसरीज, लैपटॉप आदि समेत विभिन्न कंप्यूटर से संबंधित प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई। जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं की कलाओं को देखकर मुख्य अतिथि द्वारा हौसला अफजाई किया गया और बेहतर करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया एवं कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्रदर्शनी लगाए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी अपनी क्षमता व सोंच को प्रदर्शित करने का एक सुन्दर माध्यम है और समय-समय पर संस्थानों द्वारा ऐसे आयोजन होने चाहिए। इस मौके पर संस्थान के प्रबंधक प्रवीण मिश्रा, मैनेजर अभय पांडेय, कंप्यूटर शिक्षक दीपक, अरविंद, अजय, मेधावी छात्र सर्वेंद्र, शालू, अनूप, लकी, प्रीति गुप्ता, अंकित पाल आदि मौजूद रहे।