हाथरस। शहर के चावड़ गेट चौराहा पर सड़क में हो रहे गड्ढे किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं और आए दिन उक्त गड्ढों में कभी बाइक सवार तो कभी स्कूटी सवार या फिर कभी टिर्री के साथ हादसे होते रहते हैं और आए दिन लोग चोटिल हो जाते हैं। जिससे क्षेत्रीय लोगों में उक्त गड्ढों को दुरुस्त नहीं कराए जाने से आक्रोश व्याप्त है।
चावड़ गेट के चौराहा पर अत्यधिक वाहनों का आवागमन रहने के कारण उक्त चौराहा बहुत ही ज्यादा व्यस्त रहता है और चौराहे पर बीचोबीच में सड़क में गड्ढे हो जाने से मुसीबत और ज्यादा हो जाती है तथा गड्ढे किसी दिन किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन एवं पालिका अध्यक्ष से मांग की है कि चावड़ गेट चौराहे पर हो रहे गड्ढों को शीघ्र ही भरवा कर सड़क को दुरुस्त कराया जाए। जिससे कि चौराहे पर होने वाले हादसों पर रोक लग सके।