सिकंदराराऊ। टी यू जनान्दोलन 2021 के तहत टीबी के कलंक शमन हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समस्त स्टाफ को चिकित्साधीक्षक डॉ रजनेश यादव के समक्ष दिलाई।उन्होंने कहा कि समाज से क्षय रोग के उन्मूलन हेतु हम अपने समाज को जागरूक करेंगे और अपने आसपास के संभावित क्षय रोगी के उपचार कराने हेतु प्रेरित करेंगे। टीबी के कलंक को मिटाते हुए समाज को क्षय रोग से मुक्त करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान चिकित्साधीक्षक ने टीबी बीमारी के सम्बंध में अवगत कराते हुए कहा कि दो सप्ताह से अधिक खाँसी , खाँसी में बलगम व बलगम में खून का आना , सीने में दर्द ,वजन कम होना ,भूख न लगना, रात को पसीना आना जैसे लक्षण दिखाई देते है । तत्काल अपने पास के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श करें । सीएचसी पर सभी जाँच नि:शुल्क होती हैं एवं दवाएँ भी नि:शुल्क मिलती है ।