Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » होलसेल किराना मर्चेन्ट ने की मंडी शुल्क समाप्त की मांग

होलसेल किराना मर्चेन्ट ने की मंडी शुल्क समाप्त की मांग

हाथरस। हाथरस होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा मंडी विभाग द्वारा लागू किए गए मंडी शुल्क के विरोध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन भेजा गया है और मंडी शुल्क को समाप्त किए जाने की मांग की गई है।ज्ञापन में एसोसिएशन द्वारा कहा गया है कि व्यापार मंडल बड़े लंबे अरसे से प्रदेश में मंडी शुल्क की समाप्ति के लिए आंदोलन कर रहा था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संपूर्ण देश से मंडियों का लाइसेंस 9-आर व 6-आर तथा गेट पास व अन्य प्रावधानों को पूर्णता समाप्त कर दिया था, जिससे आम व्यापारी को बड़ी राहत मिली एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा। लेकिन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद प्रदेश में मंडी शुल्क की पुरानी व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। जिससे उद्योग जगत एवं व्यापारी समाज में बहुत ही रोष व्याप्त है।
व्यापारियों का कहना है कि अन्य राज्यों में मंडी शुल्क नहीं है तथा कई राज्यों में उद्योगों में छूट है तथा अब देश एवं प्रदेश के बाहर से आने वाली जिन्सों पर भी शुल्क लग रहा है। जिसमें किराना, मेवा, सुपारी, काली मिर्च, मसाले आदि वस्तुओं पर भी मंडी शुल्क लगाया जाएगा जो कि असंवैधानिक है। व्यापारियों का कहना है कि इस कानून को लाने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा व महंगाई बढ़ेगी तथा यह टैक्स किसानों से वसूल कर सरकार को देना होता है। इसलिए किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य भी नहीं मिल पाएगा। साथ ही व्यापारियों को अनावश्यक लिखा पढ़ी, सचल दल का भय जैसे उत्पीड़न का सामना करना पड़ेगा।
व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश में मंडी शुल्क समाप्त कर दिया जाए तथा मंडी के अंदर कार्य करने वाले व्यापारियों को लाइसेंस जारी करके यूजर चार्ज अन्य किसी माध्यम से आधा प्रतिशत शुल्क लगाया जाए, मंडी की दुकानों को फ्री होल्ड रजिस्ट्री करा दी जाए। जिससे सरकार पर खर्च का भार नहीं पड़ेगा और राजस्व की प्राप्ति होगी। प्रदेश का व्यापारी आजादी से अपना व्यापार करके प्रदेश को आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने में अग्रसर होगा।
ज्ञापन भेजने वालों में हाथरस होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पदम नारायण अग्रवाल, मंत्री अशोक कुमार मित्तल, अरुण माहेश्वरी, गिरीश अग्रवाल माया टॉकीज, श्याम बाबू वार्ष्णेय, जगदीश प्रसाद, विनोद मित्तल, मोहनलाल वार्ष्णेय, शुभम अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, देवेश वार्ष्णेय, अनिल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल आदि शामिल हैं।