ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। सीएचसी में तैनात एम्बुलेंस के एमटी व चालक व आशा बहु ने सजगता दिखाते हुए एम्बुलेंस में ही सकुशल प्रसव कराते हुए जच्चा व बच्चा को जिला मुख्यालय स्थित महिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों की हालत स्वस्थ हैं।
गौरा ब्लाक क्षेत्र के कोला बुढ़न पुर गाँव निवासी शशिकांत की पत्नी संदीपा को दूसरे बच्चे के प्रसव हेतु शनिवार की शाम सीएचसी में भर्ती कराया गया था, लेकिन रात्रि बीत जाने के बाद प्रसव न होने के चलते महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एम्बुलेंस चालक अजय कुमार व ईएमटी दीपक कुमार व आशा बहु सरोजिनी द्वारा एम्बुलेंस की मदद से प्रसव पीड़िता को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी जमालपुर गांव के निकट महिला की पीड़ा अत्यधिक बढ़ गई। जिसके बाद एम्बुलेंस में मौजूद स्टाफ की सजगता से सकुशल प्रसव कराया गया और महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद उसे महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां दोनों की हालत स्वस्थ हैं।