हाथरस | जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ |जिसका संचालन शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने किया बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दिनांक 4 जनवरी को हाथरस जनपद में फर्जी कंपनियों के द्वारा गरीब आम जनमानस से जो धन लूटा गया है | उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन होगा जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया उत्तर प्रदेश में काफी लंबे समय से फर्जी कंपनियां चल रही है| जो भारी मुनाफे का लालच देकर भोले भाले आम जनमानस से पैसा निवेश कराती हैं और जनमानस को लूटते हैं उन कंपनियों में पर्ल और सहारा प्रमुख कंपनी है और भाजपा के शासन में सबसे ज्यादा ऐसी कंपनियों को बढ़ावा मिला है जो सरकार कहती थी सबका साथ सबका विकास अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश आज भाजपा के शासन में उसी उत्तर प्रदेश में फर्जी कंपनियां फल फूल रहे हैं जबकि हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट एसबीआई के दखल के बावजूद भी भाजपा के शासन में ऐसी कंपनियों के खिलाफ ना कोई कार्यवाही की गई ना कोई इनको सूचीबद्ध किया गया कि कितनी कंपनियां ऐसी हैं और कितने लोगों का पैसा फसा हुआ है जिला कांग्रेस कमेटी 4 जनवरी को धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन देगी और सरकार जो गहरी नींद में सो रही है कान बंद करके काम कर रही है उनके आंख और कान को खोलने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी और मांग करेगी कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए सूचीबद्ध किया जाए उन लोगों का जिनका पैसा फसा हुआ है और उनका पैसा वापस कराया जाए बैठक में जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा जिला सचिव हरि शंकर वर्मा गिरिराज सिंह गहलोत राय साहब एडवोकेट सत्यप्रकाश रंगीला बीना गुप्ता अविनाश चंद्र पचौरी पंडित ऋषि कुमार कौशिक एडवोकेट कपिल नरूला विष्णु कुमार सिकंद्राराऊ चेयरमैन सरोज देवी पप्पू कुरैशी रीना कप्तान संजय कप्तान पन्नालाल आदि मौजूद थे |