हाथरस। सर्दियों के मौसम में जहां ठंडक कम होने लगी है। वहीं ऐसे में भी शातिर चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और बीती रात्रि को अज्ञात शातिर चोरों ने अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति में तीन दुकानों में सेंध लगाते हुए हजारों रुपए की नकदी आदि चोरी कर ले गए तथा मंडी में तीन दुकानों से हुई चोरी की घटनाओं से आढ़तियों एवं व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है और व्यापारियों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं व्यापारी नेता आदि पहुंच गए।
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति में बीती रात्रि को अज्ञात शातिर चोरों द्वारा तीन गल्ला आढ़तियों की दुकानों में सेंध लगाते हुए हजारों रुपए की नकदी आदि को चोरी कर ले गए। अज्ञात चोरों ने मंडी समिति स्थित दुकान संख्या 24 सी भानुप्रकाश वार्ष्णेय पुत्र विनोद कुमार वार्ष्णेय निवासी बौहरान चौक दिल्ली वाला मौहल्ला की फर्म द्वारका प्रसाद विनोद कुमार, दुकान संख्या 25 सी सुन्दरलाल अग्रवाल पुत्र रामकिशन अग्रवाल निवासी वसुंधरा एंक्लेव कॉलोनी की फर्म श्री राम ट्रेडिंग कंपनी तथा दुकान संख्या 26 सी ऋषि कुमार बंसल पुत्र बिहारीलाल बंसल निवासी विवेकानंद नगर कॉलोनी अलीगढ़ रोड की फर्म बिहारी लाल अग्रवाल एंड कंपनी के अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि को गेंदारा या अन्य किसी अन्य वस्तु से दुकानों के शटरों को ऊपर उठा कर दुकानों में प्रवेश पा लिया और तीनों दुकानों को जमकर खंगालते हुए चोरों ने भारी उत्पात मचाया और अज्ञात चोर तीनों दुकानों में से हजारों रुपए की नकदी को चोरी कर ले गए।
उक्त तीनों दुकानों में चोरी की घटना की आज सुबह उस वक्त पता चली जब आढ़तियां एवं पल्लेदार अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे और उन्होंने दुकानों के शटर उठे हुए देखे तो उनमें खलबली मच गई तथा घटना से व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। वहीं व्यापारियों द्वारा तत्काल घटना की सूचना थाना हाथरस गेट पुलिस एवं मंडी समिति प्रशासन को दी गई। जिस पर थाना हाथरस गेट पुलिस एवं मंडी प्रशासन व सचिव पहुंच गए। वहीं घटना की सूचना पाकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य व़ जिला महामंत्री हरीशंकर राणा भूरा पहलवान, रूहेरी मंडल अध्यक्ष शिवदेव दीक्षित, व्यापारी नेता मनोज अग्रवाल राया वाले, अनूप अग्रवाल, एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव एवं गल्ला आढ़तियां एसोसिएशन के संरक्षक प्रवीण वार्ष्णेय, मुकेश बंसल, एसोसिएशन के अध्यक्ष भीकम्बर सिंह, महामंत्री उमाशंकर वार्ष्णेय आदि तमाम लोग पहुंच गए और सभी ने उक्त घटना पर जहां आक्रोश व्यक्त किया। वहीं पुलिस अधिकारियों एवं मंडी प्रशासन अधिकारी से वार्ता की गई और कहा गया कि मंडी में गार्ड लगे हैं तो फिर चोरी की घटना कैसे घटित हो गई। मंडी में पहरा एवं सतर्कता के साथ पहरा जरूरी है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी और व्यापारी तहरीर देने की तैयारी कर रहे थे।
Home » मुख्य समाचार » मंडी समिति में 3 दुकानों में चोरों ने लगाई सेंधःहजारों की नगदी चोरी,व्यापारियों में आक्रोश