Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेडिकल यूनिवर्सिटी में मनाया गया सुरक्षा सप्ताह

मेडिकल यूनिवर्सिटी में मनाया गया सुरक्षा सप्ताह

लखनऊ,पवन कुमार गुप्ता।पूरे देश में हर वर्ष 04 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है और 04 मार्च के कुछ दिन पूर्व से ही लेकर पूरे सप्ताह भर को सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। बताते चलें कि राजधानी के अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय में भी यूनिक इन्फ्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर की अध्यक्षता में आज के दिन को सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया गया। यूनिक इंफ्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि पूरे समूह के स्वास्थ्य की रक्षा करना महत्वपूर्ण है और उन्होने कहा कि कर्मचारियों और अन्य लोगो को सुरक्षा जैसे विषय के बारे मे जागरूक करने मे सक्रिय पहल करने के लिए कर्मचारियों,छात्रों एवं उनके सहायकों के प्रयासो की सराहना भी की जानी चाहिए। सुरक्षा को लेकर लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हों, इसके लिए प्रत्येक कंपनियों, उद्योगों,विश्वविद्यालय आदि में सुरक्षा दिवस के प्रति जागरूकता का यह कार्यक्रम लगभग एक सप्ताह तक चलता है और इसके बारे में बेहतर समझने के लिए कंपनी,संस्था, उद्योग आदि में सुरक्षा को लेकर कई तरह के कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। पीएसपी महाप्रबंधक आर.के. सिंह ने कहा कि इस समय सबसे जरूरी बात यह है कि चरणबद्ध तरीके से काम करने के लिए सबसे पहले कोविड-19 की परिस्थिति व संसाधनों की उपलब्धता पर भी विचार-विमर्श करना जरूरी है। कार्य करने में भी अनिवार्य सावधानियां, स्वच्छता, सफाई, मास्क पहनना आदि का कड़ाई से पालन किया जाए।
कोऑर्डिनेटर संदीप त्रिपाठी ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटनाएं और व्यावसायिक बीमारियां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को कमजोर बनाती हैं तथा व्यक्ति, समाज एवं उद्योग के लिए हानिकारक होती हैं। इसके साथ ही सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ हमें अपने दैनिक कार्य को अच्छे तरीके से करते रहना है। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम के दरम्यान यूनिक इंफ्रा एमडी अमित यादव, पीएसपी महाप्रबंधक आर के सिंह, मनीष ई-सेफ्टी, जोनल हेड चंदन कुमार सिंह, संजय मिश्रा, पवन कुमार सिंह, हरिओम सिंह, एच.आर. जोनल, राहुल, आदिश्वरम, अप कोऑर्डिनेटर संदीप त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

सुरक्षा दिवस मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य

राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की स्थापना 1972 में हुई और पहली बार सुरक्षा दिवस 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया गया था। अब यह सुरक्षा दिवस रोजगार देने वाली कंपनियों, उद्योगों आदि में 4 मार्च को सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर अधिक जागरूकता उत्पन्न करने और विकसित करने के लिए मनाया जाता है और लगभग इसे कई दिनों तक यानि सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। खासकर इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में लोगों के अंदर जागरूकता बढ़ाना है।
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के दौरान औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों के प्रति भी लोगों को जागरुक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सुरक्षा के महत्व को समझ सके और उस पर अमल कर सकें। इसके साथ ही हम सभी को सुरक्षा नीति के तहत ही अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करना है और सुरक्षा को विशेष महत्व देना है क्योंकि जीवन बहुत अनमोल है।