Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार की बेटी को छत्तीसगढ़ राज्य की महामहिम राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित 

ऊंचाहार की बेटी को छत्तीसगढ़ राज्य की महामहिम राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित 

⇒नारी शिक्षा के उत्थान में नाज वारसी का उदाहरण सभी अभिभावकों के लिए  होगा प्रेरणादाई 

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के खरौंआ कुआं निवासी खुर्शीद आलम की पुत्री नाज वारसी को बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर छत्तीसगढ़ से, बैचलर आफ एजुकेशन की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, छत्तीसगढ़ राज्य की महामहिम राज्यपाल अनसुइया उइके ने स्वर्ण पदक के साथ बी.एड. की डिग्री से सम्मानित किया।खुर्शीद आलम ने नाई का व्यवसाय करते हुए अपने चार बच्चों की शिक्षा दीक्षा में कभी कोई कमी नहीं की। नाज वारसी ने नगर पंचायत ऊंचाहार के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद से कक्षा 1से कक्षा 5 तक, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद से कक्षा 6से कक्षा 8तक, कौशिल्या इण्टर कालेज से कक्षा 12तक, डा. अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय ऊंचाहार से बी.एस.सी. तक की पढ़ाई की थी। इसके उपरांत नाज वारसी का विवाह छत्तीसगढ़ में हो गया था। विवाह के उपरांत भी नाज वारसी ने पढ़ना नहीं छोड़ा। प्रधानाध्यापक अतीश कुमार ने कहा कि नगर पंचायत में नारी शिक्षा के उत्थान में नाज वारसी का उदाहरण सभी अभिभावकों के लिए प्रेरणादाई है। उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद की प्रधानाध्यापिका रजनीश सिंह और प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद के प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार शुक्ल और नगर पंचायत ऊंचाहार के गणमान्य नागरिकों ने नाज वारसी के पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।