Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  एंबुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

 एंबुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

सिकंदराराऊ। एक गर्भवती महिला ने 108 एंबुलेंस सेवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया। एंबुलेंस में मौजूद स्टाफ द्वारा सफलतापूर्वक महिला को प्रसव कराया गया। क्षेत्र के गांव नीजरा गोकुलपुर निवासी 24 वर्षीय गर्भवती महिला को एंबुलेंस सीएचसी सिकंदराराऊ लेकर आ रही थी। तभी रास्ते में ही प्रसव हो गया। क्षेत्र के ग्राम नीजरा गोकुलपुर निवासी संजय की पत्नी पूजा उम्र 24 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस पायलट नानक चंद्र एवं ईएमटी महावीर जैसे ही प्रसव पीडिता पूजा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए। गांव से निकलते ही रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज होने लगी तो एंबुलेंस को रोककर ईएमटी महावीर द्वारा पीड़िता को सुरक्षित प्रसव कराया गया और प्रसव के पश्चात प्रसूता को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं ।ईएमटी महावीर ने बताया कि प्रसव ईरान से पीड़ित महिला को सीएचसी सिकंदराराऊ लेकर जा रहे थे। उसी दौरान महिला को तेज दर्द होने पर रास्ते में ही प्रसव कराना पड़ा। जिसके बाद सकुशल सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।