Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तस्करी के लिए ले जाई जा रही 2400 लीटर शराब पकडी, एक गिरफ्तार

तस्करी के लिए ले जाई जा रही 2400 लीटर शराब पकडी, एक गिरफ्तार

फिरोजाबाद। होली के त्यौहार को लेकर हरियाणा से अवैद्य तस्करी के लिए लाई जा रही है। 2400 लीटर अंग्रेजी शराब को थाना रामगढ पुलिस ने घेराबंदी करके पकडी है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। उसके दो साथी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। पकडी गई शराब की कीमत 15 लाख रूपये बताई गई है।
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया के जनपद में आगामी त्यौहार को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें रामगढ पुलिस को सूचना मिली कि एक बंद बॉडी आयसर ट्रक जिस पर डाक पार्सल लिखा है। वह टूंडला की तरफ से आ रहा है। सीओ सिटी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में एसओ रामगढ हरवेन्द्र मिश्रा और एसआई उमेश सिंह ने घेराबंदी करके ट्रक पकड लिया। जिसमंे से हरियाणा अंग्रेजी ब्राण्ड की शराब की पेटिया भरी हुई थी। पुलिस ने गम्भीर सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी छहगवा थाना छर्रा अलीगढ को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी कौशल और सतवीर की तलाश में पुलिस की दबिशे जारी है।
अलग-अलग है शराब और ट्रक मालिक
पकडे गए अभियुक्त ने बताया कि यह ट्रक जनपद आगरा के अन्सल टाउन निवासी कौशल पुत्र छुट्टन का है। और कौशल को दोस्त सतवीर सरदार फरीदाबाद का रहने वाला है। उसी ने मुझे फरीदाबाद के बाबा ढाबा पर यह ट्रक दिया था। जिसे लेकर गोयल गंज बिहार जा रहा था। शराब का मालिक भी सतवीर सरदार है।