– इत्र-गुलाल से खेली ब्रजद्वार के भक्तों ने युगल सरकार से होली
हाथरस। द्वार से लेकर धाम तक हाथरस के फाग महोत्सव की धूम रही। मंगला आरती व प्रभात फेरी से आरंभ हुए फाग महोत्सव पर जम कर गुलाल उड़ा तो मुख में गुजिया के स्वाद का टेस्ट बोला भजनों के धुनों पर भक्त जम कर थिरके। ब्रज बरसाना यात्रा मंडल के तत्वावधान में फाग महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगला आरती से हुआ। हलवाईखाना स्थित श्री दाऊ जी मंदिर से आरंभ हुई प्रभात फेरी के बाद सभी ब्रजद्वार के भक्तजन बसों में सवार हो पीपल वाली देवी मुरसान पहुंचे। जहां दर्शन कर गोला का भोग लगाया। गहवरवन पहुंच कर राधारासबिहारी लाल के दर्शन कर परिक्रमा आरंभ की। दानबिहारीलाल के दर्शन के बाद हंसगोपाल, कुशलबिहारी और नृत्यगोपाल के दर्शन किए। विश्व प्रसिद्ध श्री लाड़लीलाल, बरसाना से नयनाभिराम के बाद साक्षीगोपाल, कृष्ण-सुदामा दर्शन कर हाथरस के भक्त अष्ट सखी मंदिर पहुंचे। इसके बाद रघुनाथ मंदिर और फिर खोर संकरी (मटकी फोड़ लीला स्थल) के दर्शन करते हुए पुन: राधारास बिहारीलाल मंदिर पहुंच कर परिक्रमा संपन्न की। देर रात ब्रजद्वार हाथरस पहुंच कर फाग महोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीप अग्रवाल, योगेंद्रमोहन शर्मा, जितेन्द्र वार्ष्णेय, खजांचीलाल, विकास अग्रवाल, रोचक जैन, रवींद्र वार्ष्णेय, आशा शर्मा, मधुशर्मा, सीमा दीक्षित, राघव वार्ष्णेय, राजेश कुमार दीक्षित, लक्ष्मीनारायण वार्ष्णेय, मुकेश शर्मा, संजीव माहेश्वरी, देवेश दीक्षित एडवोकेट, लक्की सेंगर व संजय दीक्षित एडवोकेट आदि उपस्थित थे।