Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिलावटी मिठाईयों को लेकर खाद्य विभाग की छापेमारी,खलबली

मिलावटी मिठाईयों को लेकर खाद्य विभाग की छापेमारी,खलबली

हाथरस। होली के पावन पर्व पर जहां घर-घर में मिठाईयां, गुजिया आदि बनाने का दौर चल रहा है। वहीं दुकानों पर भी खाद्य पदार्थों की जमकर बिक्री हो रही है और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के लिए आज एसडीएम सदर द्वारा खाद्य विभाग की टीम के साथ शहर के कई मिष्ठान दुकानों पर छापेमारी की गई और सैंपल भरे गए। प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में की गई छापेमारी से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई।जानकारी के मुताबिक होली के पावन पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने के लिए आज एसडीएम सदर अंजली गंगवार के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम द्वारा शहर की कई मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गई और उन दुकानों से सैंपल भी भरे गए। खाद्य विभाग की टीम द्वारा शहर के कमला बाजार स्थित लक्ष्मी पन्ना पेड़ा वाले एवं अन्य दुकानों पर भी छापेमारी की गई और उनके यहां से मिठाइयों के सैंपल भरकर उन्हें जांच हेतु भेजा गया है। खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी से खाद्य पदार्थ विक्रेताओं एवं मिठाई दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है।