Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आजाद समाज पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस एवं कांशीराम का जन्म दिन

आजाद समाज पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस एवं कांशीराम का जन्म दिन

सिकंदराराऊ । आजाद समाज पार्टी के तत्वावधान में बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब का 88 वां जन्मदिवस एवं आजाद समाज पार्टी का स्थापना दिवस जीटी रोड स्थित अंबेडकर पार्क में मनाया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी संपन्न हुई ।जिसमें मान्यवर कांशीराम द्वारा बहुजन समाज के हित में किए गए त्याग एवं जन कल्याणकारी कार्यों की सराहना की गई तथा उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मान्यवर कांशीराम  के आदर्शों पर चलकर गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद करने का संदेश दिया। जिसको आजाद समाज पार्टी पूर्ण रूप से निभाएंगी। भारत में मात्र यही एक ऐसी पार्टी है जो मान्यवर काशीराम के सिद्धांतों पर चलकर गरीब असहाय और बहुजन का उत्थान कर सकती है ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय कुमार सागर, प्रचारक हर्षित जाटव, कपिल भारती, सुरजीत जाटव, आकाश गौतम, सौरव कुमार, सुधांशु कुमार, निर्मल जाटव आदि मौजूद रहे।