रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि शासनदेश के अनुसार द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमो का मास्टर डाटा बेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रो को छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है। उक्त समय सारिणी के अनुसार शिक्षण संस्थानो द्वारा मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करने की अन्तिम तिथि 06 जून 2022, छात्र/छात्राओ द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 मई 2022 से 07 जुलाई 2022 तक छात्र/छात्राओ द्वारा ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी संलग्नको सहित अपनी शिक्षण संस्था में जमा करने की अन्तिम तिथि 11 जुलाई 2022 एवं सम्बन्धित संस्थान द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदनो को सत्यापित/अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 13 जुलाई 2022 निर्धारित की गयी है। अन्य पिछड़े वर्गो के दशमोत्तर कक्षाओ के समस्त छात्र/छात्राओ एवं संस्थाओ को सूचित किया जाता है कि जिनके माता/पिता/अभिभावक की वार्षिक आय रू0 2.00 लाख तक है, वह योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति की वेबसाइट http://scholarship.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर निर्धारित तिथि से पूर्व आवेदन की हार्डकॉपी संलग्नको सहित आपनी शिक्षण संस्थान में जमा करें। समस्त संस्था के प्रधानाचार्य/प्राचार्य यह सुनिचित करें कि अन्य पिछड़े वर्ग का कोई भी पात्र छात्र/छात्रा ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित न रह जाये।