हाथरस। विकास खंड मुरसान के ग्राम पंचायत भोजपुर में निर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण कर जिलाधिकारी रमेश रंजन, पंचायत सचिव तथा पंचायत सहायक को रोस्टर के अनुसार बैठने एवं संचालित योजनाओं में पात्र लाभार्थियों के आवेदन ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए।निर्मित पंचायत भवन में जिलाधिकारी ने सचिव कक्ष तथा पंचायत सहायक कक्ष का निरीक्षण किया। पंचायत सहायक कक्ष में कोई भी खिड़की न लगे होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल खिड़की लगवाने के निर्देश दिए। जिससे कि पर्याप्त मात्रा में रोशनी उपलब्ध रहे। अभी तक विद्युत कनैक्शन न होने पर परियोजना निदेशक को संबंधित अधिशासी अभियन्ता विद्युत से समन्वय स्थापित करते हुए विद्युत कनैक्शन कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विकास खंड मुरसान में उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम द्वारा बनाए जा रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्था यू.पी. सिडको के अधिशासी अभियन्ता आर.के. निरंजन से परियोजना के बारे में जानकारी की। जानकारी करने पर अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि परियोजना की लागत 176.58 लाख निर्धारित की गई है। इसका प्रारम्भ 29.11.2021 को किया गया था। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्य 35 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। छात्रावास का निर्माण दो तल में किया जाना है। जिसमें 24 कमरे, डायनिंग हॉल, किचिन स्टोर रूम सहित तथा वार्डन रूम आदि का निर्माण किया जाना है। निरीक्षण के दौरान ईंटों की गुणवत्ता खराब होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता तथा संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने एवं निर्मित भवन में प्रयोग की सामग्री की जाँच कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, जेई, पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » ईंटों की गुणवत्ता खराब होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता तथा ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश