Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेला महोत्सव में उमड़ रही जनता की भारी भीड़ जमकर खरीददारी झूला व खेल तमाशा का आनंद ले रही जनता

मेला महोत्सव में उमड़ रही जनता की भारी भीड़ जमकर खरीददारी झूला व खेल तमाशा का आनंद ले रही जनता

मेला महोत्सव को देखकर जनप्रतिनिधि भी हुए गदगद
हाथरस । पिछले 2 वर्ष कोरोना संक्रमण के दौरान गुजर जाने से हाथरस की मेला प्रेमी जनता को जहां दाऊ बाबा का लक्खी मेला का आनंद लेने से वंचित रही हाथरस की जनता के मनोरंजन के लिए एसकेएच न्यूज़ द्वारा आयोजित विशाल मेला महोत्सव एवं शिल्पग्राम मेला का 5 जून से बागला कॉलेज के मैदान में विधिवत तरीके से शुभारंभ हो गया है और मेला में पहले ही दिन से जनता की भारी भीड़ उमड़ रही है ।। हाथरस की जनता को दाऊ बाबा के मेला की कमी पूरी करने के लिए एसकेएच न्यूज़ द्वारा हाथरस की मेला प्रेमी जनता पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते जहां श्री दाऊजी महाराज मेला महोत्सव से वंचित रही है। वही जनता के मनोरंजन के लिए एसकेएच न्यूज़ अपनी 33 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में महोत्सव मना रहा है और इस महोत्सव के तहत विशाल शिल्पग्राम मेला एवं प्रदर्शनी 5 जून से शहर के बागला कॉलेज के मैदान पर शुरू गई है एसकेएच न्यूज़ महोत्सव के तहत आयोजित विशाल शिल्पग्राम मेला का उद्घाटन कल देर शाम भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख श्रीमती पूनम पांडे द्वारा विधवित तरीके से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर मेला का श्रीगणेश किया गया । इस दौरान मेला आयोजकों एसकेएच न्यूज़ के डायरेक्टर प्रशांत वशिष्ठ, मेला आयोजक पंकज भदोरिया, मेला प्रबंधक नीरज चक्रपाणि द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं से लादकर जहां जोरदार स्वागत किया गया वहीं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।उद्घाटन समारोह के अवसर पर उक्त सभी अतिथियों द्वारा मेला महोत्सव में झूला एवं मौत के कुआं का प्रदर्शन देखकर आनंद भी लिया गया तथा मौत की कुआं से कलाकारों के हैरतअंगेज करतब को देखकर अतिथि भी दांतों तले उंगलियां दबा गए और मेला महोत्सव की जमकर प्रशंसा की उत्तर प्रदेश द्वारा कहा गया के झमेला वाकई में बहुत ही भव्य एवं सुंदर है जूते हाथरस की जनता को पिछले 2 वर्षों से गांव बाबा के मेला का देखने का मौका नहीं मिला पा रहा था वह इस मेले के द्वारा पूरा किया जा सकता है।। मेला में जनता के मनोरंजन के लिए जहां खेल तमाशा झूला आदि लगे हैं वही चटपटे व्यंजनों का स्वाद का आनंद लेने के लिए चार्ट की दुकानें भी लग रही है जबकि खरीदारी के लिए भी सभी तरह के दुकाने मेला में लग रही है।। एसकेएच न्यूज़ महोत्सव के तहत आयोजित विशाल से प्रोग्राम मेला प्रदर्शनी में जनता के लिए जहां आसमानी झूला ,ब्रेक डांस झूला, नाव झूला व अन्य झूले लगाए गए हैं। वहीं मौत का कुआं, भूत बंगला भी लगाया गया है ।जमकर खरीदारी के लिए हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, रेडीमेड ,फर्नीचर, ज्वेलरी आदि के सामान की दुकानें भी लगाई गई है ।जबकि महिलाओं के लिए पूरा मीना बाजार भी आयोजित कराया गया है। इनके साथ ही मेला में प्रतिदिन रंगमंच पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हों रहे है।। मेला में आने वाली जनता के लिए चाट पकौड़ी का इंतजाम करते हुए चाट, पॉपकॉर्न ,सॉफ्टी, आइसक्रीम आदि के स्टाल भी लगाए गए हैं। इसके अलावा मेला में आने वाली जनता को अन्य विभिन्न प्रकार की लाभदायक जानकारियां भी मिलेंगी। जनपद की समस्त जनता से मेला में आकर मेला को देखकर अपना मनोरंजन पर आनंद लेने का अनुरोध किया है। मेला महोत्सव में बीती रात्रि को मंच पर विशाल मां भगवती का देवी जागरण भी आयोजित किया गया जिसमे भक्तों ने पूरी रात माता की भेंटो को सुनकर जहां जमकर पुण्य लाभ कमाया वही भक्तों मैया की भूतों पर पूरी रात जमकर नाचते व थिरकते भी रहे।